राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूल तत्त्व (Fundamental Elements/Main theme of National Education Policy) in hindi.... Understanding Discipline And School Subjects CODE-105 in hindi

 राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूल तत्त्व (Fundamental Elements of National Education Policy)

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के मूल तत्त्व इस प्रकार हैं-

1) पूरे देश में 10+2+3 शिक्षा संरचना लागू की जाएगी।

2) प्राथमिक शिक्षा 14 वर्ष की आयु तक निःशुल्क एवं अनिवार्य उपलब्ध कराई जाएगी।

3) प्राथमिक शिक्षा में अपव्यय (wastage धन व्यर्थ करना अर्थात् प्रवेश लेने के बाद विद्यालय न जाना) पर रोक लगाई जाएगी।

4) स्त्री शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए स्त्री निरक्षरता उन्मूलन (Eradication of illiteracy अर्थात् अनपढ़ता को जड़ से उखाड़ देना) तथा व्यावसायिक व तकनीकी प्रशिक्षण पर बल दिया जाएगा।

5) अल्पसंख्यकों की शिक्षा पर गुणात्मक और सामाजिकता की दृष्टि से विशेष ध्यान दिया जाएगा।

6) विकलांगों की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

7) गति निर्धारक विद्यालय प्रतिभाशाली बच्चों के विकास के लिए खोले जाएंगे।

8) उच्च माध्यमिक स्तर पर व्यावसायिक पाठ्यक्रम (जिस से बच्चे स्वयं अपने पैरोंपर खड़े होकर अपना भविष्य बना सकें) उपलब्ध कराया जाएगा।

10) कार्यानुभव को प्रत्येक स्तर की शिक्षा पर अनिवार्य किया जाएगा। (मतलब कक्षा 9 में प्रवेश के लिये कक्षा 8 में उत्तीर्ण होना आवश्यक या स्नातक में प्रवेश के लिए कक्षा 12 में पास होना आवश्यक) 

11) प्रौढ़ शिक्षा की उचित व्यवस्था की जाएगी।

12) ग्रामीण विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों का विकास किया जाएगा।

13) तकनीकी और प्रबन्ध शिक्षा संस्थाओं को अधिक सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।

13) शिक्षा के द्वारा मूल्यों (संस्कारों की शिक्षा education of sacraments) का विकास किया जाएगा।

14) गणित व विज्ञान की शिक्षा के लिए आधुनिक तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी।

15) पुस्तकों की गुणवत्ता में सुधार, लेखन को प्रोत्साहन, पुस्तकालयों आदि की उचित व्यवस्था की जाएगी।

16) खेलकूद व शारीरिक शिक्षा के विकास के लिए छात्रों को N.S.S. (National Social Service) तथा N.C.C. (National Cadet Corps) में से एक में भाग लेना आवश्यक होगा। परीक्षा प्रणालियों में सुधार किया जाएगा।

17) शिक्षक का चयन योग्यता, वस्तुनिष्ठता तथा व्यावहारिकता के आधार पर किया जाएगा।

18) शिक्षा पर राष्ट्रीय आय का 6% व्यय किया जाएगा।

19) शिक्षक प्रशिक्षण में सुधार किया जाएगा।

20) शैक्षिक अवसरों की समानता के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

21) शिक्षा व्यवस्था को प्रभावशाली बनाया जाएगा।

22) उच्च शिक्षा का प्रसार एवं उन्नयन ( Diffusion and upgrading विस्तार करना और उच्च शिक्षा को और ऊँचे स्तर पर ले जाना) किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

विषयों एवं विद्यालयी विषयों की समझ (अध्ययन विषय (डिसीप्लीन) का अर्थ एवं परिभाषाएँ) definition and meaning of understanding discipline and school subjects in hindi

शिक्षा में प्रणाली उपागम तकनीक का प्रयोग पार्ट-3

विषयों एवं विद्यालयी विषयों की समझ (अध्ययन विषयों का इतिहास,महत्व) history And importance of dicipline in hindi