Posts

Showing posts from September, 2020

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूल तत्त्व (Fundamental Elements/Main theme of National Education Policy) in hindi.... Understanding Discipline And School Subjects CODE-105 in hindi

  राष्ट्रीय  शिक्षा नीति के मूल तत्त्व (Fundamental  Elements of National Education Policy) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के मूल तत्त्व इस प्रकार हैं- 1) पूरे देश में 10+2+3 शिक्षा संरचना लागू की जाएगी। 2) प्राथमिक शिक्षा 14 वर्ष की आयु तक निःशुल्क एवं अनिवार्य उपलब्ध कराई जाएगी। 3) प्राथमिक शिक्षा में अपव्यय (wastage धन व्यर्थ करना अर्थात् प्रवेश लेने के बाद विद्यालय न जाना) पर रोक लगाई जाएगी। 4) स्त्री शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए स्त्री निरक्षरता उन्मूलन (Eradication of illiteracy अर्थात् अनपढ़ता को जड़ से उखाड़ देना) तथा व्यावसायिक व तकनीकी प्रशिक्षण पर बल दिया जाएगा। 5) अल्पसंख्यकों की शिक्षा पर गुणात्मक और सामाजिकता की दृष्टि से विशेष ध्यान दिया जाएगा। 6) विकलांगों की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। 7) गति निर्धारक विद्यालय प्रतिभाशाली बच्चों के विकास के लिए खोले जाएंगे। 8) उच्च माध्यमिक स्तर पर व्यावसायिक पाठ्यक्रम (जिस से बच्चे स्वयं अपने पैरोंपर खड़े होकर अपना भविष्य बना सकें) उपलब्ध कराया जाएगा। 10) कार्यानुभव को प्रत्येक स्तर की शिक्षा पर अनिवार्य किया जाएगा। (मतलब क