Posts

Showing posts with the label I C T IN HINDI

आई. सी. टी. का आलोचनात्मक अध्ययन हिंदी में(definition and meaning of information communication technology) ICT in hindi code - 108

 बी.एड. का आठवां विषय कोड-108 आप यहाँ से पढ़कर अपना सवाल नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।  तकनीकी सह-शिक्षण(TEACHING WITH TECHNOLOGY)   1. अनुदेशनात्मक तकनीकी (INSTRUCTIONAL TECHNOLOGY) : - - अनुदेशन तकनीकी दो शब्दों से मिलकर बना है अनुदेशन + तकनीकी । अनुदेशन (Instruction) का अर्थ है- सूचना प्रदान करना और तकनीकी (Technology) का अर्थ है- दैनिक जीवन में वैज्ञानिक आविष्कारों का प्रयोग। अतः "सूचना देने में जिस तकनीकी का प्रयोग किया जाता है उसे अनुदेशन तकनीकी कहते हैं। यह कार्य (अनुदेशन देने का)अध्यापक के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों एवं विभिन्न  तरीकों  द्वारा भी किया जा सकता है जैसे- विभिन्न प्रकार की दृश्य-श्रव्य सामग्री (Audio-Visual Aids) द्वारा विद्यार्थियो को निर्देशन दिया जा सकता है। वर्तमान समय में कक्षा में सीखने की परिस्थितियों  को रुचिकर  बनाने में तकनीकी शिक्षण की नई  व्यवस्था है। इस शिक्षण व्यवस्था में अध्यापक एवं विद्यार्थी के बीच अन्तःक्रिया (Interaction) का होना आवश्यक नहीं है इसीलिए इस तकनीकी द्वारा ज्ञानात्मक पक्ष का ही विकास हो पाता है। इससे क्रियात्मक व भावात्मक पक्ष क