सूचना पोर्टल का अर्थ हिंदी में in ict(meaning of information portal in hindi)

सूचना पोर्टल के अर्थ को समझने से पहले सूचना व पोर्टल दोनो के अर्थ को अलग-अलग समझना चाहिये।सूचना का अर्थ है- किसी विषय से सम्बन्धित एकत्रित तथ्यों को सूचना कहते हैं।पोर्टल का अर्थ है-प्रवेशद्वार।अर्थात पोर्टल इंटरनेट और पूरे विश्व के वेब के संदर्भ में वेबसाइट्स के समूह को कहा जाता है जहाँ पर में किसी विषय से सम्बन्धित सूचनाऐ प्राप्त होती है।पोर्टल वह स्थान है जहाँ विभिन्न वेबसाइट्स के जाल एक ही स्थान (पोर्टल) पर स्थित होती हैं।इन वेबसाइट्स पर विभिन्न प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध होती हैं। 

सूचना पोर्टल का अर्थ: -

 सूचना पोर्टल को वेब पोर्टल या वेबसाइट भी कहा जाता है जिनसे भिन्न-भिन्न कार्यों के लिए सूचनाऐं प्राप्त की जाती हैं।विभिन्न वेबसाइट्स के माध्यम से एक ही स्थान (पोर्टल) पर अलग-अलग प्रकार की सूचनाओं को उपलब्ध कराया जाता है। परन्तु इन सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए प्रयोगकर्ता को अपना एकाउंट बनाकर(ईमेल आई डी और पासवर्ड) लोग इन करना होता है।आज कल लगभग हर प्रकार की सूचनाओं को किसी भी स्थान प्राप्त किया जा सकता है जिससे हर क्षेत्र को बढ़ावा मिल सकेे।जैसे-किसी विद्यालय व कॉलेज में कार्यरत

स्टाफ अपने कार्य से संबंधित आवश्यक सूचनाऐ एक वेबसाइट बनाकर सूचना पोर्टल पर डाल देते हैं जिसे आवश्यक्ता पड़ने विद्यार्थी उस वेबसाइट पर आवश्यकतानुसार सूचना प्राप्त कर सकता है। फिर वह दुनिया के किसी भी स्थान पर बैठा हो।

पोर्टल पर विभिन्न क्षेत्र से सम्बन्धित सूचनाओं को विभिन्न वेबसाइट्स से प्राप्त किया जा सकता है।जैसे- नौकरी के लिए www.naukri.com , शादी के लिए  www.shaadi.com, किसी अखबार का नाम E-Times है तो www.etimes.com आदि वेबसाइट को इंटरनेट के माध्यम से गूगल कर किसी भी स्थान पर बैठकर अपने लेपटॉप,मोबाइल,कम्प्यूटर पर देख सकते हैं।और आवश्यक सूचनाओं को प्राप्त कर सकते हैं।





Comments

Popular posts from this blog

विषयों एवं विद्यालयी विषयों की समझ (अध्ययन विषय (डिसीप्लीन) का अर्थ एवं परिभाषाएँ) definition and meaning of understanding discipline and school subjects in hindi

शिक्षा में प्रणाली उपागम तकनीक का प्रयोग पार्ट-3

विषयों एवं विद्यालयी विषयों की समझ (अध्ययन विषयों का इतिहास,महत्व) history And importance of dicipline in hindi