अनुदेशात्मक तकनीकी की विषयसामग्री (Content of Instructional Technology).... UNIT-1


 अनुदेशात्मक तकनीकी की विषयसामग्री (Content of
Instructional Technology): -

इस तकनीकी के अन्तर्गत कक्षा में या कक्षा के बाहर पाठ्य-वस्तु को प्रस्तुत करने की व्यवस्था को शामिल किया जाता है। अनुदेशनात्मक तकनीकी में पाठ्यसामग्री को छोटे-छोटे पदों में क्रम में बाँट दिया जाता है और विद्यार्थी प्रत्येक पद पर स्वयं सक्रिय रहकर अपनी गति के अनुसार सीखते हैं।अतः शिक्षण एक अनुदेशन है परन्तु अनुदेशन एक शिक्षण नहीं है।

इस प्रकार अनुदेशनात्मक तकनीकी में निम्नलिखित विषयसामग्री शामिल की जाती है-

  • अनुदशनात्मक तकनीकी का अर्थ एवं परिभाषा।        (Meaning and Definition of Instructional Technology)
  • अभिक्रमित अनुदेशन का अर्थ एवं परिभाषा।(Meaning and Definition of Programmed Instruction)
  • अभिक्रमित अनुदेशन के प्रकार, विशेषताएँ, सिद्धान्त, अवधारणाएँ एवं उपयोग (Types,Characteristics,Theories,Assumptions and Uses of Programmed Instruction)
  • श्रृंखला अभिक्रमित अनुदेशन का अर्थ, परिभाषा,अवधारणाएँ, नियम व स्वरूप(Meaning,Definition,Assumption, Laws and Form of Chain Programmed Instruction)
  • शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन का अर्थ, परिभाषा, अवधारणाएँ नियम व स्वरूप(Meaning,Definition,Assumption, Laws and Form of Branch Programmed Instruction)
  •  मैथटीकल अभिक्रमित अनुदेशन का अर्थ, एवं परिभाषा, अवधारणाएँ नियम व स्वरूप।(Meaning, Definition, Assumption, Laws and Forms of Matics Programme Instruction)
  • कम्प्यूटर सहायक अनुदेशन । (Computer Assisted Instruction)
  • अभिक्रमित अनुदेशन की रचना। (Construction of Programmed Instruction): -
  1. नियोजन करना। (To Plan)
  2. अनुदेशन लिखना। (To Write Instrucion)
  3. मूल्यांकन करना। (To Evaluate)

Comments

Popular posts from this blog

विषयों एवं विद्यालयी विषयों की समझ (अध्ययन विषय (डिसीप्लीन) का अर्थ एवं परिभाषाएँ) definition and meaning of understanding discipline and school subjects in hindi

शिक्षा में प्रणाली उपागम तकनीक का प्रयोग पार्ट-3

विषयों एवं विद्यालयी विषयों की समझ (अध्ययन विषयों का इतिहास,महत्व) history And importance of dicipline in hindi